Rajasthan Plane Crash: भरतपुर में क्रैश हुआ सेना का विमान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले के उच्चैन क्षेत्र में शनिवार सुबह भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का मिग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। साथ ही वायु सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। संभावना जताई जा रही है कि, यह विमान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरा था।वहीं वायु सेना हादसे के कारणों का पता लगा रही है। काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद हैं.
भरतपुर के उच्चैन में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के समाचार से चिंचित हूं। मैं ईश्वर से सभी के सकुशल होने की कामना करती हूं।#Bharatpur pic.twitter.com/AtiLvP9R8a
— Ranjeeta Koli MP (@RanjeetaKoliMP) January 28, 2023
आपको बता दें इस घटना पर सांसद रंजीता कोली (MP Ranjita Koli) ने ट्वीट करते हुये लिखा, 'भरतपुर के उच्चैन में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के समाचार से चिंचित हूं। मैं ईश्वर से सभी के सकुशल होने की कामना करती हूं'।